रेल बजट में उत्तर प्रदेश को 4923 करोड़,
नई रेल लाइन के साथ बनेंगे ओवरब्रिज
रेल बजट में उत्तर प्रदेश को 4923 करोड़,
नई रेल लाइन के साथ बनेंगे ओवरब्रिज
लखनऊ - रेल बजट में केंद्र सरकार ने सूबे को
26 नई रेल लाइनें बिछाने और फ्लाईओवर की सौगात दी है। कुल 2201.05 किलोमीटर की रेल
लाइनों व फ्लाईओवर पर तकरीबन 27,424.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बजट में राज्य
के 17 नए रेल मार्गों के लिए सर्वे कराने की भी घोषणा की गई है। 1509 किलोमीटर लंबाई
के रेल मार्ग के सर्वे के लिए 3.83 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं।
रेल बजट में केंद्र सरकार ने सूबे को 26 नई रेल लाइनें बिछाने
और फ्लाईओवर की सौगात दी है। कुल 2201.05 किलोमीटर की रेल लाइनों व फ्लाईओवर पर
तकरीबन 27,424.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बजट में राज्य के 17 नए रेल
मार्गों के लिए सर्वे कराने की भी घोषणा की गई है। 1509 किलोमीटर लंबाई के रेल
मार्ग के सर्वे के लिए 3.83 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा रेल बजट पेश किया। रेलवे
मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट देने का वादा किया है।
हर स्टेशन पर वाई-फाई मिलेगा। इसबार हमसफर, तेजस, उदय औरअंत्योदय चार
नई ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने 2020 तक बिना गार्ड या गेटमैन वाली क्रॉसिंग को खत्म
करने का टारगेट रखा है। रेलवे मिनिस्टर ने कहा, "हम इनकम के दूसरे सोर्स पर
गौर कर रहे हैं। किराया बढ़ाकर कमाई नहीं करेंगे। मुश्किलों के सामने हम रुकेंगे
नहीं, झुकेंगे नहीं।"
जानें
प्रभु के बजट में यूपी को क्या मिला...
विधुतीकरण
कल्याणपुर- कासगंज- मथुरा
गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज- बाल्मीकि नगर
औनिहार- जौनपुर
नई रेल लाइन का निर्माण (सर्वेक्षण के लिए)
एटा- कासगंज
कपिलबस्तु- बस्ती
आनंदनगर- धुधली वाया महाराजगंज
बस्ती- फैजाबाद
हरदोई- बिलग्राम- कन्नौज
मलिहाबाद- इटौंजा
बढनी- काठमांडू
फाफामउ -- इलाहाबाद
बस्ती -- फैजाबाद
जंघाई -- मछलीशहर
नई रेलवे लाइन का निर्माण
बहराइच - श्रावस्ती -बलरामपुर
सहजनवां - दोहरीघाट
काशीपुर - धामपुर
अरुनीहार -- जौनपुर
जौनपुर --टांडा
अमेठी -- प्रतापगढ -- जंघाई
बाराबंकी -- अकबरपुर
रेलवे लाइन का दोहरीकरण
फेफना - इंदारा
मउ - शाहगंज
भटनी - अरुनीहार
अरुनीहार - जौनपुर
तीसरी
लाइन के ट्रैक
डोमिनगढ - गोरखपुर - गोरखपुर - कुसुम्ही
बुढवल -- गोंडा
बनने वाले रोड ओवर ब्रिज
सठियाव -- आजमगढ के बीच
फरुखाबाद -- शमशाबाद
बरेली-- चनहेटी
कटका -- माधोसिंह
बढनी -- त्रिलोकपुर
फतेहगढ -- फरुखाबाद में दो रोड ओवर ब्रिज
कायमगंज -- रुदायन
मउ -- इंदारा
मेंडू -- हाथरस
कानपुर - अनवरगंज - कासगंज
रावतपुर -- कल्याणपुर
अनवरगंज
से रावतपुर के बीच तीन रोड ओवर ब्रिज बनेगें
मगहर -- खलीलाबाद
कादीपुर -- सारनाथ
जौनपुर -- जाफराबाद
बादशाहनगर
के पास जंघाई और प्रतापगढ के बीच
वाराणसी और जौनपुर के पास (जलालगंज के पास )
इलाहाबाद -- फैजाबाद ( मउ के पास )
फैजाबाद -- वाराणसी ( बाबतपुर के पास )
बनने वाले सब वे
भटनी -- वाराणसी
अरुनीहार -- जौनपुर
गोंडा -- लखनउ
भैरवा -- भनकटा
अरुनीहार -वाराणसी
भटनी -- वाराणसी
गोंडा -- लखनउ
ऐशबाग --मैलानी के बीच दो सबवे बनेगे
आनंदनगर - बढनी
वाराणसी सिटी -- सारनाथ
कादीपुर -- सारनाथ
किस शहर को कितना मिला बजट?
- बजट में वाराणसी में बनने वाले सोलर पॉवर प्लांट को आठ करोड़
रुपए मिले है।
- रोड ड्रेनेज सिस्टम और रेलवे कॉलोनियों की मरम्मत करने के लिए
साढ़े छह करोड़ रुपए लखनऊ डिवीजन को दिए गए हैं।
- जौनपुर में नए रनिंग रुम के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए दिए गए
हैं।
- रायबरेली के यार्ड को री मॉडलिंग के 22 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
- प्रतापगढ के यार्ड को रीमॉडलिंग के लिए 22 करोड़ रुपए मिले हैं।
- ऊंचाहार से अमेठी के लिए नई रेलवे लाइन के लिए 60 करोड़ रुपए
मिले हैं।
- फैजाबाद से लालगंज के बीच बन रही रेलवे लाइन के लिए 10 करोड़
रुपए मिले हैं।
- उतरेठिया से जाफराबाद सेक्शन की रेलवे लाइन के लिए 170 करोड़
रुपए दिए गए हैं।
- आलमनगर से उतरेठिया के रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 32 करोड़
मिले हैं।
- रायबरेली से अमेठी के बीच दोहरीकरण के लिए 45 करोड रुपए और भदोही
से जौनपुर सेक्शन के लिए 35 करोड रुपए दिए गए हैं।
- फाफामउ से इलाहाबाद के बीच दोहरीकरण के लिए 50 करोड रुपए मिले
हैं।
प्लैटफॉर्मों के वॉशेबल एप्रेन बदलेंगे
-चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्लैटफार्मों पर आने के बाद
साफ-सफाई का काम तेजी से नहीं हो पाता था।
- इसलिए प्लैटफॉर्म नंबर 3, 4, 5, 6, 8 और 9 में लगे वॉशेबल एप्रेन
में बदलाव किए जाएंगे।
- पांचों प्लैटफार्मों के लिए वॉशेबल एप्रेन में बदलाव करने के लिए
6.5 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है।
- इससे प्लैटफॉर्मो पर आने वाली गाड़ियों में साफ-सफाई और ट्रैकों
पर धुलाई का काम बेहतर होगा।
रेल
बजट - की बड़ी बातें 2016-17
- 2016 के अाखिर तक
100 रेलवे स्टेशनों पर होगी वाई-फाई की सुविधा, दो साल में 400 स्टेशनों पर
वाई-फाई की सुविधा
- सीनियर सिटीजन का कोटा 50% बढ़ा, हर ट्रेन में 120 लोअर बर्थ
बुजुर्गों के लिए रिजर्व
- ट्रेनों में 33% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व
- रेलवे की कमाई इस साल 10% तक बढ़ने की उम्मीद
- अगले फाइनेंशियल ईयर में 2,000 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन करने का
प्रस्ताव
- ट्रेन में सफर के दौरान बीमा की व्यवस्था होगी
- तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलेंगी
- मुंबई में चर्चगेट और विरार के बीच एलिवेटिड ट्रेन चलेगी
-स्टेशनों पर सामान उठाने वाले सहायक कहलाएंगे, कुली नहीं
-महिला यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 182 चलेगा 24 घंटे
-ट्रेनों के लिए नए स्मार्ट कोच, जिनमें 65000 अतिरक्ति सीटों का
इंतजाम
- अजमेर, अमृतसर, गया, सारनाथ, वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों के
स्टेशनों का रिनोवेशन किया जाएगा
- अनरिजर्व्ड के लिए आएगा मोबाइल ऐप। रेलवे टिकट के लिए लॉन्च
करेगा स्मार्ट कार्ड
- इंजीनियरिंग और एमबीए स्कूलों के 100 स्टूडेंट्स को 2-6 महीने की
इंटर्नशिप दी जाएगी
- जनलर बर्थ में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगेगा
-ट्रेन की हर बोगी में लगेगा जीपीएस सिस्टम
-विकलांग मुसाफिरों के लिए व्हीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग
- अगले फाइनेंशियल ईयर में 30 हजार एक्सट्रा बायो टॉयलेट्स
- नेशनल लेवल पर क्लीन माई कोच सेवा। पैसेंजर एसएमएस से करा सकेंगे
कोच/ टॉयलेट की सफाई
- एंटरटेंमेंट के लिए कुछ ट्रेनों में एफएम रेडियो स्टेशन चलेंगे।
- 2,000 स्टेशनों पर रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क लगेगा। पैसेंजर्स को
रियल टाइम इन्फो मिलेगी।
चार नई ट्रेनें चलेंगी
- पहली, हमसफर के नाम
से फुल एसी ट्रेन चलेंगी।
- दूसरी, तेजस, जिसकी स्पीड 130 किमी
प्रति घंटा होगी। फ्री वाई-फाई मिलेगा।
- तीसरी, अंत्योदय
एक्सप्रेस। इस ट्रेन में सिर्फ जनरल कोच होंगे।
- चौथी ट्रेन उदय,जो रात में
चलेगी और डबल डेकर एसी ट्रेन होगी।
प्रभु
का विजन - 2020
- 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट देने का वादा
- 2020 तक 95% ट्रेनें राइट टाइम चलेंगी
- 2020 तक मालगाड़ी की एवरेज स्पीड 50 किमी/घंटा, मेल/एक्सप्रेस की
80 किमी/घंटा करने का टारगेट
- 2020 तक सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाने का टारगेट
- 2020 तक बिना बिना गेटमैन वाली क्रॉसिंग को खत्म करने का टारगेट
- 2020 तक संरक्षा रिकॉर्ड में पर्याप्त सुधार के लिए हाई लेवल टे